लाइसेंसी शराब दुकान के मैनेजर की कार से 62 लीटर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
एमपी के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में शनिवार रात अवैध शराब का भंडाफोड़ हुआ। भगवती मानव कल्याण संगठन ने 27 मील के पास सेलवाड़ा जंगल में नर्सरी पुलिया के निकट से 62 लीटर अवैध शराब पकड़ी और पुलिस को सूचना दी। संगठन को सूचना मिली थी कि इस मार्ग से अवैध शराब का परिवहन होने वाला है। मौके पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने स्विफ्ट कार में जा रहे दो लोगों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान तेंदूखेड़ा सरकारी शराब दुकान के मैनेजर गोपाल शर्मा और उनके साथी राकेश ठाकुर के रूप में हुई।
संगठन ने पुलिस को सूचना दी और आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34-2 के तहत मामला दर्ज किया है। भगवती मानव कल्याण संगठन का कहना है कि क्षेत्र में सरकारी शराब दुकान से गांव-गांव में खुलेआम अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। शराब माफिया पुलिस से भी नहीं डरते। मानव भगवती कल्याण संघ द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब के संबंध में तेंदुखेड़ा थाना प्रभारी विजय अहिरवार ने बताया