नगर पालिका में भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएमओ की लड़ाई, ठेकेदारों और पार्षदों की मिलीभगत उजागर
एमपी के दमोह नगर पालिका में भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएमओ प्रदीप शर्मा की लड़ाई ने एक नए मोड़ को ले लिया है। सीएमओ प्रदीप शर्मा ने ठेकेदारों और पार्षदों की मिलीभगत को उजागर करते हुए बताया कि कैसे ये लोग नगर पालिका के बिलों और कार्यों में भ्रष्टाचार कर रहे हैं। इस मामले में सीएमओ प्रदीप शर्मा के मुंह पर ठेकेदार विवेक अग्रवाल एवं अनुराग यादव उर्फ छुट्टू द्वारा कालिख पोतने का घटनाक्रम सामने आया है। इस घटना के बाद से प्रदेश भर में ज्ञापन लगातार ही सौपें पर जा रहे हैं और सीएमओ प्रदीप शर्मा के समर्थन में उतरे हैं।
सागर संभाग के नगर पालिका जॉइंट डायरेक्टर राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में सागर संभाग के समस्त सीएमओ ने दमोह मंगलम होटल में एकत्रित होकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद मीटिंग कर 4 अप्रैल को 12 बजे भोपाल जाकर मंत्री,आयुक्त के अलावा और भी संबंधितो को ज्ञापन देने की बात कही और आभार जताया है। इस मामले में दमोह जिला प्रशासन और सरकार की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। क्या दमोह जिला प्रशासन और सरकार इस मामले को गंभीरता से लेंगे और ठेकेदारों और पार्षदों की मिलीभगत के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, यह देखने लायक होगा।