ट्रेन में अकेली महिला को देख बिगड़ी नीयत, 24 घंटे में चढ़े पुलिस के हत्थे
भोपाल से दमोह जाने राज्यरानी एक्सप्रेस जनरल डिब्बा का टिकिट लेकर विकलांग कोच में एक महिला यात्रा कर रही थी रात में ट्रेन पथरिया स्टेशन आकर रूकी विकलांग कोच में बैठे, सभी यात्री उतर गये थे ट्रेन चलते के बाद आउटर मे दो अज्ञात व्यक्ति विकलांग कोच में चढे और महिला के अकेले होने का फायदा उठाकर फरियादिया के साथ अश्लील हरकते व उसके साथ छेडछानी करने लगे फरियादीया ने फोटो लेने के लिए फोन निकाला और चिल्लाई तो साक्ष्य मिटाने की गरज से फरियादिया का मोबाइल लेकर कूदकर भाग गये,
फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना जीआरपी सागर मे धारा 74, 304(2), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध किया ,महिला सम्बंधी अपराध होने से मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देशन मे त्वरित संज्ञान में लेते हुए टीमे गठित करते हुए पीडिता द्वारा बताये हुलिया के लडको की तलाश करते हुए आरोपी 1. राजा गुप्ता उम्र 25 बर्ष निवासी पथरिया 2. देवकुमार अवस्थी उम्र 33 बर्ष निवासी पथरिया जिला दमोह को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ कि गई घटना घटित करना स्वीकार किया दोनों को न्ययालय में पेश कर जेल भेज दिया गया