MP Guna News: क्लास में बोतल के साथ पकड़ा Teacher, शराब पीते पकड़ा तो अधिकारी से की बदतमीजी
तस्वीरो ने बतमीज़ी करते दिखाई दे रहा ये शख्स एमपी की एक सरकारी स्कूल का टीचर है। और ये जहाँ शराब पीते पकड़ा गया है ये कोई होटल या बार नहीं बल्कि सरकारी स्कूल का क्लास रूम है ,मध्य प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला गुना जिले से सामने आया है। बमोरी ब्लॉक के मुरादपुर गांव के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक मीलम सिंह सहरिया को कक्षा में शराब पीते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। ये खुलासा उस वक्त हुआ जब जनशिक्षक संजू रघुवंशी ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षक नशे में था।
टेबल पर शराब की बोतल और सिगरेट की डिब्बी भी रखी हुई मिली। जब जनशिक्षक ने स्टाफ रजिस्टर मांगा, तो शिक्षक ने उसे ज़मीन पर फेंकते हुए बदतमीजी से कहा, "उठा ले इसे।" इतना ही नहीं, शिक्षक ने अधिकारी को गालियां भी दीं और इशारे करने लगा। स्कूल के अन्य शिक्षकों ने भी शिकायत की है कि मीलम सिंह अक्सर शराब पीकर स्कूल आता है। एक शिक्षक ने बताया कि निरीक्षण से एक दिन पहले भी स्कूल परिसर से खाली शराब की बोतलें हटाई गई थीं।जनशिक्षक संजू रघुवंशी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर अधिकारियों को सौंप दिया है। अब जिला शिक्षा विभाग इस मामले में आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।