कंप्यूटर सेंटर में हिडन कैमरा लगाकर लड़कियों को बना रहा था निशाना, आरोपी पुलिस गिरफ्त में
एमपी के मुरैना शहर के जीवाजी गंज इलाके में एक कंप्यूटर सेंटर में बड़ा खुलासा हुआ है। यहां असलम नामक युवक, जो भिंड के गोरमी क्षेत्र का निवासी है, पर आरोप है कि उसने अपने कंप्यूटर सेंटर में हिडन कैमरे लगाकर लड़कियों को निशाना बनाया। सामाजिक संगठनों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से कैमरे के फुटेज भी बरामद किए हैं। पुलिस ने असलम के एक सहयोगी युवक को भी हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, असलम नाम का युवक ‘इंसानियत’ नाम से कंप्यूटर सेंटर चला रहा था। आरोप है कि दो दिनों के भीतर ही उसने आधा दर्जन से अधिक लड़कियों को अपने जाल में फंसाया। बीते दिवस आरोपी कुछ लड़कियों को लेकर फरार होने की फिराक में था, तभी सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। आरोप है कि आरोपी नोएडा की ओर से लग्जरी गाड़ियों के माध्यम से लड़कियों को ले जाने की तैयारी कर रहा था।
नगर पुलिस अधीक्षक दीपाली चंदौरिया ने बताया कि पुलिस ने कंप्यूटर सेंटर से हिडन कैमरों के फुटेज बरामद किए हैं और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। जांच के बाद तथ्य सामने आने पर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
वहीं, सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता देवेंद्र मुद्गल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी कंप्यूटर सेंटर में गड़बड़ी कर रहा है और लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने की योजना बना रहा था। संगठन के सदस्यों ने सतर्कता बरतते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़वाया।
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और कंप्यूटर सेंटर में लगे हिडन कैमरों के माध्यम से सभी गतिविधियों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और परिजनों से भी अपील की गई है कि बच्चों को जागरूक करें और ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।