MP की 30 साल की महिला को धोखे से उज्जैन बुलाकर राजस्थान में 1.40 लाख में बेचा, शहडोल पुलिस ने छुड़ाया, 2 आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 40 साल की महिला को धोखे से राजस्थान ले जाकर 1.40 लाख रुपये में बेच दिया गया। आरोपियों ने पहले महिला को उज्जैन बुलाया और फिर राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक आदमी को बेच दिया। वहां आरोपी ने अपने जीजा की मदद से मंदिर में जबरन शादी कराई और फिर महिला को घर में कैद करके लगातार उसके साथ गलत काम करता रहा। किसी तरह महिला के हाथ एक मोबाइल लगा और उसने अपनी बहन को फोन करके सारी आपबीती सुनाई। बहन ने तुरंत शहडोल पुलिस को खबर दी। पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए राजस्थान के गोविंदपुरा गांव में जाकर महिला को छुड़ाया।
दरअसल, शहडोल जिले के सीधी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट 29 मार्च को दर्ज हुई थी। जांच में पता चला कि महिला राजस्थान के गोविंदपुरा गांव में है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि गोकुल सिंह (निवासी हरनावदा, थाना डग) ने 2 मार्च को महिला को उज्जैन बुलाया था। फिर अपने साथी जगदीश लाल के साथ मिलकर उसे जगदीश मेघवाल को 1.40 लाख रुपये में बेच दिया।
इसके बाद आरोपी ने अपने जीजा फुलचंद मेघवाल की मदद से मंदिर में जबरन शादी की और महिला को पत्नी बताकर घर में कैद कर लिया। आरोपी लगातार उसके साथ गलत काम करता रहा। महिला की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने दो आरोपियों – जगदीश लाल और जगदीश मेघवाल – को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया और सीधी लाकर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया। बाकी दो आरोपियों की तलाश अभी जारी है।शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस टीम ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए महिला को सुरक्षित वापस लाया है और बाकी आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।