जनजातीय कार्य विभाग की उदासीनता से अव्यवस्थाओ का अड्डा बना संभागीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र सिरोज़ा




प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी की नीतियों के चलते शासन की महत्वाकांक्षी योजना हो रही कागजों में संचालित ।

 

4542

 


सागर - अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के शिक्षित युवा जो सरकारी नौकरियो के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है उनके लिए अनुसूचित जाति तथा जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्रदेश में संभाग स्तर पर स्थापित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्रों पर निःशुल्क आवासीय व्यवस्था के साथ उच्च प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवायी जा रही है लेकिन अनुसूचित जाति तथा जनजातीय कार्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाह कार्यप्रणाली के चलते  सागर संभाग में सिरोज़ा स्थित संभागीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र अव्यवस्थाओ का अड्डा बन चुका है । इस प्रशिक्षण प्रदाता संस्था की प्रभारी बबीता सोनी की कार्यप्रणाली के चलते पिछले पाँच वर्षों से परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र सिरोज़ा द्वारा न तो इन वर्गों के हितग्राहियों को आवासीय सुविधाएं दी जा रही हैं और ना ही गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण जिससे इस संस्था से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के चयन नही हो रहे हैं जबकि राज्य शासन तथा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष लाखों रुपये व्यय किये जा रहे हैं वर्ष 2017 में संस्था को 35 लाख रुपए का आबंटन आयुक्त अनुसूचित जाति मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा किया गया था इससे अधिक बजट वर्ष 2018 में आबंटित किया गया था लेकिन संस्था की प्रभारी बबीता सोनी तथा जनजातीय कार्य विभाग के संभागीय उपायुक्त एमएस मरावी की मिलीभगत से संस्था में आवश्यकता नही होने के बाद भी लाखों रुपये का फर्नीचर , बेड तथा गद्दे खरीदे गए जो संस्था के कबाड़ख़ाने में सड़ रहे हैं इतना ही नहीं पिछले साल संस्था में रिपेयरिंग के नाम पर गुणवत्ताविहीन कार्य कर विभाग द्वारा लाखों रुपए व्यय किये है ।

 

जिला मुख्यालय से चंद दूरी पर स्थित संभागीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र सिरोज़ा में पीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेल्वे तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के  50 छात्र/छात्राओ को आवासीय सुविधाओं के साथ तथा अधिकतम 100 प्रतियोगी छात्र/छात्राओ को प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था विभाग द्वारा की गयी है लेकिन परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी बबीता सोनी की लापरवाह कार्यप्रणाली के चलते प्रशिक्षण केंद्र में अभ्यर्थी संस्था में नही रह रहे हैं जबकि विभाग द्वारा 50 छात्रों को संस्था में आवासीय सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पूरी व्यवस्थाओ हेतु राशि आबंटित की जा रही हैं । विभाग तथा संस्था के जिम्मेदारों की लापरवाहपूर्ण तथा कर्तव्यों की अवहेलना के चलते लाखों रुपए का फर्नीचर, अध्ययन सामग्री इत्यादि कबाड़ख़ाने में सड़ रहे हैं तथा अभ्यर्थियों को शासन की योजना का लाभ नही मिल पा रहा है ।


           
    संभागीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र की प्रभारी बबीता सोनी तथा जनजातीय कार्य विभाग के संभागीय उपायुक्त एसएस मरावी वर्ष 2014 से इस संस्था में अपने चहेते अयोग्य शिक्षकों से एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिलवा रहे हैं जिससे इन वर्गों के गरीब तथा जरूरतमंद अभ्यर्थियों का शासन की इस योजना से मोहभंग हो गया हैं यही कारण है कि विभाग द्वारा इन संस्था पर प्रतिवर्ष लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी सागर सँभाग का परीक्षा पूर्ण प्रशिक्षण केंद्र प्रदेश के अन्य परीक्षा पूर्ण प्रशिक्षण केंद्रों की अपेक्षा फिसड्डी साबित हो रहा है ।  आरटीआई एक्टिविस्ट गेंदाराम अहिरवार आरोप है कि पिछले साल विभाग में की गयी शिकायतों के चलते परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र सिरोज़ा में प्रशिक्षण देने वाले अतिथि शिक्षकों को बदलने के लिए संस्था द्वारा मार्च के प्रथम सप्ताह में आवेदन बुलाये थे लेकिन संस्था की प्रभारी बबीता सोनी , प्रभारी प्राचार्य एसके चौरसिया तथा संभागीय उपायुक्त एसएस मरावी की लचर कार्यप्रणाली औऱ अपने चहेतों को लाभ देने की मंशा से आज तक चयन प्रक्रिया को सार्वजनिक नही किया गया है और ना ही योग्य शिक्षकों को चयनित किया गया है जिसका खामियाजा एससी/एसटी वर्ग के प्रतियोगी अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ रहा है । 


By - sagar tv news

21-Aug-2019

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

CM मोहन यादव 12 नवंबर को सिवनी में लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर होंगे ₹1500 |SAGAR TV NEWS|
by sagar tv news, 11-Nov-2025
सागर- चोरी हुई नवजात को सुरक्षित सौंपा, भावुक हुए अधिकारी!, सागर पुलिस की संवेदनशीलता का उदाहरण
by sagar tv news, 30-Oct-2025
सागर में BJP नेताओ की गुटबाज़ी जारी, विधायक आपसी राजनीति में उलझे, प्रदेश हाईकमान जल्द लेगा एक्शन
by Shiva Purohit Sagar MP,
सोनम की गिरफ्तारी के बाद 5 तस्वीरें ! सोनम की गिरफ्तारी के बाद सामने आईं ये तस्वीरें ! sagar tv news
by sagar tv news , 10-Jun-2025
शादी के दौरान दूल्हे के साथ बड़ी कहासुनी और फिर दूल्हे ने दुल्हन साथ जाने से किया इनकार
by manishsahu, 15-May-2025
इंदौर में होलकर स्टेडियम को लेकर ईमेल से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर,टीम ने किया सर्च ऑपरेशन
by sagarttvnews, 13-May-2025
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.