बुंदेलखंड की धरती उगल रही अनोखे पत्थर हज़ारों में है कीमत || SAGAR TV NEWS ||

 

क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे की मामूली से दिखाई देने वाले इन पत्थरों की कीमत हजारों रूपये में है। जिनके लिए बच्चे-युवा और महिलाएं पुरुष खोजने में जुटे हैं जिसके बाद इन्हे बेचा जा रहा है। ये तस्वीरें बुंदेलखंड के दमोह जिले के अंतर्गत विसनाखेड़ी पंचायत क्षेत्र से सामने आयी है। विसनाखेड़ी के माता टोरिया और गाँव के पास करीब 20 दिन पहले यहां पर अनोखे पत्थर मिलने का सिलसिला शुरू हुआ। जो 20 रुपये लेकर 11 हजार रुपये तक में बिक रहा है। सुबह से ही यहां पर हजारों की तादाद में बिसनाखेड़ी पंचायत के गाँवों के सभी लोग जिसमें महिलाएं और बच्चे पहुँचकर अनोखे पत्थर को तलाशने में जुटे हुए हैं। जिसको पत्थर मिल जाता है वह उस पत्थर को बाहर से आ रहे अज्ञात खरीददारों को 20 रुपये से लेकर 11 हजार रुपये में तक बेच रहे हैं।
बाहर से अनोखे पत्थर की खरीददारी के लिए आने वाले खरीददार कौन हैं। और कहां से हैं इसकी जानकारी ना तो प्रशासन को है और ना ही स्थानीय लोगों को, और कुछ लोगों से मिलकर ये अज्ञात खरीददार इस अनोखे पत्थर की खरीददारी कर रहे हैं। जो हफ्ते में कई बार समय बदल-बदल कर अचानक पहुंचकर यह पत्थर खरीद कर ले जाते हैं। लेकिन प्रशासन अभी तक इस बात से बेखबर और अनजान है की बिसनाखेड़ी गांव में मिलने वाला अनोखा पत्थर की वास्तविक पहचान क्या है। और इसका क्या उपयोग है।
वहीँ इससे पहले तेंदूखेड़ा तहसील के बोरिया गांव में भी बड़ी संख्या में इस तरह के अनोखे पत्थरों के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ था जो आज भी जारी है प्रशासन संबंधित मामले में किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं कर पाया।--------सुनिए ग्रामीणों का क्या कहना है।--------बाइट--------मामले में एडिशनल एसपी शिवकुमार सींग का कहना है की जो भी आवश्यक कार्यवाई है की जाएगी।
इसको लेकर भू गर्भ शास्त्री पीके कटहल का कहना है की ये पत्थर प्राचीन युग के हो सकते हैं।


By - shaantanu bhaarat Damoh (M.P.)
24-Dec-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.