पन्ना में एक साथ हुए सात डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव वन विभाग का अधिकारी भी संक्रमित

 

पन्ना में कोविड के 34 नए मामले सामने आये है।जो कि तीसरी लहर में एक दिन में अब तक सबसे अधिक है।इसमें जिला चिकित्सालय के सात डॉक्टर भी संक्रमित बताए जा रहे है वहीं एक वन विभाग का अधिकारी संक्रमित हुआ है। तीसरी लहर की जिल्रे में गुढ़ोत्तर बृद्धि देखी जा रही है।12 जनवरी को पन्नण में तीसरी लहर की दस्तक हुई थी ।महज छः दिनों में 87 संकृमितों की संख्या पहुच गयी है। इसकी मुख्य वजह है की जिल्रे की जनता को प्रसासन अबतक पूर्ण जागरूक नही कर सका है।कई जगहों पर कोविड गाइड लाइन का पालन नही हो रहा है।जिले में हॉट-बाजार अब भी लग रहे है।ओर यात्री बसों में यात्रि मस्क का उपयोग बहुत कम करते दिख रहे है।जबकि जिला प्रसासन द्वारा मस्क लगाना अनिवार्य किया गया है।वहीं प्रसासन की ओर से कोइ ठोसओर सख्त कदम भी नहीं उठाए जा रहे है।पुलिस-प्रसासन की कार्यवाही अबतक मास्क पर जुर्माना तक सीमित दिखाई पड़ रही है।उधर डॉ. आरके पांडेय सीएमएचओ पन्ना ने जनकारी देते हुए बताया कि


By - sagar tv news
17-Jan-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.