दुल्हन की तरह सजे किन्नरों को देखते ही रह गए लोग || SAGAR TV NEWS ||

 

दमोह में मंगला मुखी किन्नर समाज का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है । किन्नरों के द्वारा दमोह में शोभायात्रा भी निकाली गई, जिसमे दुल्हन की तरह सजे किन्नर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे, अपनी खूबसूरती से ये किन्नर लोगो को अपनी और आकर्षित कर रहे थे, लोग चाह कर भी नजरे नहीं हटा पा रहे थे।   सजे धजे ये किन्नर सर पर कलश रखकर चल रहे थे,
यह शोभायात्रा समस्त किन्नरों को लेकर नगर के बूंदा मंदिर परिसर पहुंची। सभी किन्नर नाचते हुए गाते हुए इस शोभायात्रा में सम्मिलित होते नजर आए। तो वही मंदिर पहुंच करके किन्नरों के द्वारा जहां मंदिर में माता रानी के नाम से घंटा समर्पित किया, तो वही दो किन्नरों को दुल्हन बनाया गया और उसके बाद उन किन्नरों के सिर पर कलश रखकर एक बार फिर यह शोभायात्रा मंदिर परिसर से किन्नर सम्मेलन स्थल तक पहुंची। इस आयोजन के विषय में किन्नरों के द्वारा बताया गया कि बुजुर्गों के शांत होने के उपरांत किन्नर सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। जिसमें परंपरा अनुसार शोभायात्रा निकलती है। किन्नरों को दुल्हन बनाए जाता है और उसके बाद यह कलश यात्रा निकाली जाती है। उसी परंपरा का निर्वहन इन सभी के द्वारा किया गया है। इस किन्नर सम्मेलन की शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में देश भर से आए किन्नरों की मौजूदगी रही। तो पूरी शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह शहर के राजनेताओं और अन्य लोगों के द्वारा किन्नरों का फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया गया और आशीष भी प्राप्त किया गया।


By - Shantanu Bharat damoh
02-Apr-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.