टायर में हवा भरने के दौरान गेंद की तरह उछले दो युवक फिर क्या हुआ देखिये || STVN INDIA ||

 

 

टायर में हवा भरने के दौरान गेंद की तरह उछले दो युवक फिर क्या हुआ देखिये || STVN INDIA ||

अगर आप किसी वाहन के टायर में हवा भरवा रहे हैं। या फिर आसपास खड़े हैं तो ज़रा सावधान जो जाएँ। क्योंकि टायर फटने से दो लोगों की मौत हो जाने का मामला सामने आया। जो छत्तीसगढ़ के रायपुर का है। बताया जा रहा है की औद्योगिक क्षेत्र सितलतरा के धनकुल स्टील उद्योग के बाहर दो लोग जेसीबी के टायरो में हवा भर रहे थे। एक व्यक्ति टायर के उपर बैठा था। काफी देर से हवा मशीन से हवा भर रहा था। जिससे हवा का दवाब उसे महसूस नहीं हुआ और वो लगातार हवा भरता जा रहा था। तभी उसका एक सहयोगी टायर की हवा की जांच देशी स्टाइल में आकर करता है। वो पहले टायर को राड से मारता है फिर उसे दबाने लगता है। इसी दौरान टायर अचनाक ब्लास्ट हो जाता है। जहाँ दोनों ही युवक तकरीबन 10 फीट ऊपर गेंद की तरह उछल जाते हैं और गिरने से मौके पर ही दोनों की मौत हो जाती है। ये पूरी घटना रायपुर घनकुल स्टील नामक फेक्ट्री में हुई। घटना बीते मंगलवार की है। दोनो युवक मध्यप्रदेश के रीवा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।


By - SARJU PATEL , STVN INDIA - SAGAR TV NEWS
05-May-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.