जिला पंचायत चुनाव में खरीद फरोख्त, लाखों में बिक गए सदस्य, कथित Video Viral !

जिला पंचायत चुनाव में खरीद फरोख्त, लाखों में बिक गए सदस्य, कथित Video Viral !

लाखों में बिक गए इंकलाबी वायरल वीडियो ने मचाई खलबली !

एमपी के दमोह में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जहाँ जिला पंचायत के चुनाव में खरीद फरोख्त की बात सामने आई है। वायरल हुए कथित वीडियो में हारे हुए प्रत्याशी ने सदस्य से बीस लाख मांगने पंचायत बुलाई थी। इसका खुलासा दमोह में हुई लोधी समाज की पंचायत में हुआ। जब लोधी समाज के लोग एक जिला पंचायत सदस्य से दूसरे सदस्य द्वारा दिये गए पैसों को वापस करने का दबाव बनाते रहे और ये सब प्रदेश सरकार द्वारा केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के चेयरमेन राहुल सिंह के सामने हुआ। दरअसल पूरा मामला कुछ इस तरह है कि दमोह के जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए भाजपा से कांग्रेस में आये ऋषि लोधी की माँ जमना देवी और कांग्रेस नेता गौरव पटेल की पत्नी रंजीता पटेल के बीच मुकाबला हुआ। रंजीता ने अध्यक्ष पद के लिए जीत हासिल कर ली। लेकिन इसके पीछे की कहानी का खुलासा अब हुआ जब ऋषि लोधी ने साफ किया कि अध्यक्ष पद के लिए उन्होंने अपनी समाज यानी लोधी समाज के जिला पंचायत सदस्यों के लिए इखट्टा किया था। उनमें से एक दृगपाल लोधी थे। दृगपाल को अध्यक्ष पद के लिए वोट देने उन्होंने चालीस लाख रुपये दिए। ये आरोप उन्होंने बैठक में लगाए। जब ऋषि लोधी की माँ जमना देवी चुनाव हार गई तो अब वो अपने पैसे वापस मांग रहे हैं। कई दिनों से दृगपाल लोधी से पैसे मांगने के बाद भी जब उन्होंने मोटी रकम नही चुकाई तो आखिरकार बीते गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य दृगपाल लोधी के गाँव दतला में लोधी समाज की पंचायत बुलाई गई जिसमें राहुल सिंह भी थे। इस दौरान खुलकर लेनदेन की बातें हुईं और दृगपाल लोधी द्वारा लिए गए चालीस लाख रुपयों को वापस करने की बात समाज के सभी लोग करते रहे। पंचायत में पैसे दृगपाल लोधी ने कबूल किया की उन्होंने रकम ली लेकिन वोट ऋषि लोधी की माँ को दिया है। जब अध्यक्ष के लिए वोट दिया है। तो पैसे वापस करने का सवाल ही नही उठता। हालांकि सागर टीवी न्यूज़ पूर्ण रूप से इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वहीं मामला सामने आने के बाद ये साफ है की पंचायत चुनाव में जमकर खरीद फरोख्त हुआ।-


By - Shantanu Bharat Sagar TV News from Damoh.-
22-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.