शख्स ने 47 करोड़ का खरीदा हेलीकॉप्टर और सीधे मंदिर पहुंचे पूजा कराने || STVN INDIA ||

 

 

शख्स ने 47 करोड़ का खरीदा हेलीकॉप्टर और सीधे मंदिर पहुंचे पूजा कराने

47 करोड़ का खरीदा हेलीकॉप्टर
सीधे मंदिर पहुंचे पूजा कराने

कहते हैं की शौक बड़ी चीज है जिसके लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। इसी तरह का काम एक शख्स ने भी किया है। जिन्होंने 47 करोड़ रूपये खर्च कर हैलीकॉप्टर खरीदा है। लेकिन इसके बाद वो चर्चाओं में भी गए हैं क्योंकि उन्होंने हैलीकॉप्टर की मंदिर में पूजा अर्चा की। दरअसल भारत देश में वाहन को लक्ष्मी जैसे माना जाता है। इसलिए दो पहिया से लेकर चार या कोई भी बड़ा वाहन लेने पर परम्परा के तहत उसकी पूजा जरूर की जाती है। कुछ ऐसा ही यहाँ भी देखने को मिला। बता दें की हैदराबाद के कारोबारी बोनीपल्ली श्रीनिवास राव ने हाल ही में 5.7 मिलियन डॉलर (यानी 47 करोड़ रुपये) की कीमत का एक हेलिकॉप्टर खरीदा है। वे उसकी पूजा कराने के लिए अपने नए हेलिकॉप्टर में ही उड़कर सीधे मंदिर पहुंच गए। श्रीनिवास राव प्रतिमा ग्रुप के मालिक हैं। वह पूजा के लिए हैदराबाद से करीब 100 किमी दूर यदाद्री में श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के पास नया हेलिकॉप्टर ACH-135 लेकर आए थे। तीन पुजारियों ने हेलिकॉप्टर के लिए विशेष पूजा की। पुजारियों ने हेलिकॉप्टर के आगे सभी रस्म पूरे किए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर भी शेयर किया गया है। इस हेलिकॉप्टर में पायलट समेत कुल 5 पैसेंजर बैठ सकते हैं। इसकी रेंज 500 किमी है।


By - SARJU PATEL,STVN INDIA - SAGAR TV NEWS
16-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.