Stvn Information Desk समाज के वरिष्ठ और परिवारों के मुखिया पहले स्वयं जवाबदेह बने ,अपनी भारतीयता को समझे हमारे श्रीमद्भगवद्गीता जैसे सद्ग्रन्थ पढ़े -समझे उनके मूल उपयोगी ज्ञान को जीवन में उतारकर नई पीढ़ी का मार्ग प्रशस्त करें। भारतीयता को वचाने का इससे अच्छा कोई उपाय नही हो सकता। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी राष्ट्र का भविष्य है ,युवा जितना सुदृढ़ होगा उतना राष्ट्र भी सुदृढ़ होगा। युवा जितना अपना विकास करता है देश उतना आगे बढ़ता है।





सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.