Stvn Bollywood Desk अमेरिका की बॉने ग्रेबिएल ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है। वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल पहली रनर-अप रहीं और डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज दूसरी रनर-अप रहीं। 71वां मिस यूनिवर्स खिताब USA की आर बॉनी गैब्रिएल ने अपने नाम किया है। भारत की हरनाज संधू ने ताज पहनाया है। एक समय भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था। दिविता की गोल्डन कलर की इस ड्रेस ने इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भारत की उसी इमेज को दिखाने का प्रयास किया।





सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.