सुरखी विधानसभा क्षेत्र में मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में 148 टीमों ने किया हिस्सा

Stvn Bundelkhand Deskसागर - सुरखी विधानसभा क्षेत्र का क्रिकेट महा‍कुंभ सुरखी विधानसभा की पहचान बन गया है जहां सैकडों युवा इस महाकुंभ का साल भर इंतजार करते हैं गांव-गांव की टीमें इस महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिये महीनों पहले से तैयारियां शुरू कर देती हैं यह बात आकाश सिंह राजपूत ने क्रिकेट महाकुभ में पहुचकर खिलाडियों को शुभकानायें देते हुये अपने संबोधन में बोली है।
खिलाड़ियों के जोरदार प्रदर्शन ने मोहा दर्शकों का मनमोहा, मंत्री ट्राफी में मंगलबार को पांचों मंडलो में 36 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें पांचों मंडलो में 10-10 ओवर के मैच खेले गये। सुरखी,जैसीनगर, राहतगढ, में 4-4 मैच खेले गये। बिलहरा, सीहोरा में 3-3, मैच हुये। मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में 148 टीमें शामिल हो चुकीं है। सुरखी में पहला मैच टीम हनोता और हपसिली क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। जिसमें हपसिली क्लखब ने ने 92 रन बनाये जिसमें हनौता क्रिकेट क्लब ने 88 हि बना पाई हपसिली क्लाव ने मैच जीता मैन ऑफ द मैच गजेन्द्र सिंह रहे। सुरखी के दूसरे मैच में टीम आर,एन क्रिकेट क्लनब सुरखी तथा टाईगर किक्रेट क्लब के बीच हुआ, टाईगर क्रिकेट क्लाब ने 130 रन बनाये वहीं आर,एन किक्रेट क्लब ने 84 रन बनाकर सिमट गयी, टाइगर किक्रेट क्लिब विजयी रही जिसमें लेखन 66 अद्वशतक बना कर मैन ऑफ द मैच रहे। सुरखी के तीसरे मैच में मुकाबला गौंसरा किक्रेट क्लिब और विहारीखेडा किक्रेट क्लब के बीच हुआ विहारीखेडा में किक्रेट क्लब ने 79 रन का लक्ष्य रखा जिसके मुकाबले गौंसरा किक्रेट क्लयब 75 रन बना पाई बिहारीखेडा ने मैंच जीता पवन मेन ऑफ दा मेंच रहे । सुरखी के चौथा मैच में मुकाबला नारायणपुर किक्रेट क्लिब तथा धाटमपुर किक्रेट क्लब के बीच हुआ नारायणपुर किक्रेट क्ल्ब ने 77 रन का लक्ष्य रखा जिसके मुकाबले धाटमपुर किक्रेट क्लब 78 रन बना कर मैंच जीता।


By - sagartvnews
18-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.