Stvn Rerigion Deskबागेश्वर धाम सरकार वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों अपने बयानों और दिव्य दरबार में दिखाए जाने वाले कथित चमत्कारों को लेकर वह चर्चाओं में बने हुए है। लेकिन अब कुछ और ही बातें सामने आ रही है। लोग बाबा के समर्थन और विरोध में खूब लिख रहे हैं। कई लोगों ने तो कह दिया कि बाबा को शादी कर लेनी चाहिए, तो कुछ कह रहे हैं कि बाबा बजरंग बली के भक्त हैं और शादी करने से उनकी शक्तियां ख़त्म हो जाएंगी। वहीं शक्तियों के शादी से जुड़े रहस्य से धीरेंद्र शास्त्री ने खुद ही पर्दा हटा दिया है। और कहा है कि भगवान राम क्या थे? गृहस्थ थे। हनुमान जी गृहस्थ के सेवक थे। आगे बताते हैं कि हमने भगवान बालाजी से आज्ञा ली है। गुरुजी से आज्ञा ली है। हमने अपने मन से पूछा. सबका कहना है- नो प्रॉब्लम. हम बिल्कुल दावे से कहते हैं कि इससे हमारी शक्तियों में कोई कमी नहीं आएगी। 





सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.