आपके हर सवाल का जवाब देगा ये Chat Gpt ? Google का होगा खेल खत्म? जानिए Open AI

 

एंकर 1- इंसानो की नोकरी छीनने आया है क्या chat gpt....
आने वाले समय मे क्या जा सकती है chat gpt की वजह से लाखों करोड़ो नोकरिया...गूगल को भी मिश्किल में डाल सकता है क्या chat gpt.. आखिर क्यों chatgpt से लोग इतना डरे हुए है। आज आपको बताने की कोशिश करते है

एंकर 2 अगर आप टेक्नोलॉजी के शौकीन हैं तो चैट जीपीटी का नाम जरूर सुना होगा. नहीं भी सुना हो तो कोई बात नहीं, हम आपको बता देते हैं. चैट जीपीटी एक डीप मशीन लर्निंग बॉट है. यानी यह आपके सवालों का जवाब देता है और हर सवाल के बाद सीखता भी है. टेक वर्ल्ड में इस तकनीक की जबरदस्त चर्चा है. कहा जा रहा है कि यह तकनीक भविष्य में गूगल के सर्च इंजन को खत्म कर सकती है,

एंकर 3Chat GPT में चैट का मतलब तो हर कोई जानता ही है. दो लोगों के बीच की बातचीत, जैसे आप अपने किसी दोस्त से व्हाट्सएप चैट करते हैं. यहां पर जीपीटी का मतलब है- जेनरेटेड प्री-ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर. गूगल सर्च इंजन की तरह इसके पास भी आपके हर सवाल का जवाब है. आप इससे कोई सवाल कीजिए, आपको एकदम सही जवाब मिलेगा, लेकिन इसे गूगल सर्च इंजन समझने की भूल न कीजिए. यह बहुत आगे की चीज है. जरा आसानी से समझते हैं.


एंकर मान लीजिए कि आपको ऑफिस से छुट्टी चाहिए. बॉस को अर्जी देनी है. कुछ मत कीजिए चैट जीपीटी पर जाइए, निर्देश दीजिए. अगले पल आपकी एप्लीकेशन तैयार है. इसी तरह होमवर्क करना हो, सवाल बताइए, जवाब हाजिर मिलेगा. ये तो हुए छोटे काम, आपको किसी विषय पर कहानी लिखनी है, या फिर पेपर लिखना है. चैट जीपीटी वो भी तैयार कर रहा है.

वीओ कल को आपके पसंदीदा लेखकों की रचनाएं अलग तरीके से आपके सामने पढ़ने को चैट जीपीटी दे दे तो आश्चर्य मत कीजिएगा. Chat GPT अंग्रेजी लैंग्वेज को सपोर्ट करता है। हालांकि जल्द ही इसमें ज्यादा से ज्यादा भाषाओं का सपोर्ट दिया जाएगा। यह Google जैसे सवाल के जवाब में सैकड़ों-हजारों वेबसाइट के लिंक नहीं पेश करता है। Chat GPT सवाल का सीधा जवाब देता है।Chat GPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है।

इसका फुल फॉर्म है Generative Pre trained Transformer. ये को 30 नवंबर 2022 यानिकि 2 से ढाई महीना ही इसको हुआ हैं लेकिन लॉन्च होने के बाद से ही चैट जीपीटी को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज रहा. लॉन्चिंग के कुछ ही दिनों में चैट जीपीटी के यूजर 10 लाख पार कर गए थे. कई लेखकों ने इसकी मदद से अपनी किताब पूरी कर डाली. वेबसाइट कोडिंग से लेकर कार्टून तक बनाए गए हैं. AI आधारित तकनीक ने महज कुछ घंटे के भीतर ये सब किया है.


एंकर कहते हैं टेक्नोलॉजी की दुनिया में कुछ भी स्थायी नहीं रहता है। ऐसा ही गूगल के साथ भी होता हुआ मालूम हो रहा है। मौजूदा वक्त में सर्च इंजन की दुनिया में गूगल अकेला बेताज बादशाह बना हुआ है। दुनियाभर में करीब 90 से 95 फीसद सर्च इंजन मार्केट में गूगल का ही कब्जा है। लेकिन अब गूगल को Chat GPT से जोरदार टक्कर मिलती दिख रही है।


By - Sagar Tv News
09-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

Sagar- जया बच्चन ने शादी को बताया आउटडेटेड, तो क्या बोली सागर की लड़कियाँ |SAGAR TV NEWS|
by sagarttvnews, 04-Dec-2025
CM मोहन यादव 12 नवंबर को सिवनी में लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर होंगे ₹1500 |SAGAR TV NEWS|
by sagar tv news, 11-Nov-2025
सागर- चोरी हुई नवजात को सुरक्षित सौंपा, भावुक हुए अधिकारी!, सागर पुलिस की संवेदनशीलता का उदाहरण
by sagar tv news, 30-Oct-2025
सागर में BJP नेताओ की गुटबाज़ी जारी, विधायक आपसी राजनीति में उलझे, प्रदेश हाईकमान जल्द लेगा एक्शन
by Shiva Purohit Sagar MP,
सोनम की गिरफ्तारी के बाद 5 तस्वीरें ! सोनम की गिरफ्तारी के बाद सामने आईं ये तस्वीरें ! sagar tv news
by sagar tv news , 10-Jun-2025
शादी के दौरान दूल्हे के साथ बड़ी कहासुनी और फिर दूल्हे ने दुल्हन साथ जाने से किया इनकार
by manishsahu, 15-May-2025
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.