सुरखी उपचुनाव में भाजपा मांग रही भगवान राम के नाम पर वोट || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

 

सुरखी उपचुनाव में आपने इधर भाजपा का बटन दबाया उधर अयोध्या राम मंदिर में एक ईंट लग जाएगी जी हां वोट माँगने के लिये मंत्री गोविंद सिंह के समर्थक पोस्टर दिखाकर वोटरों को यही समझाते नजर आ रहे है । यकीन नही तो पहले आप यह वीडियो देख लीजिए......तो देखा आपने की मंत्री गोविंद सिंह का समर्थक कैसे मतदाता को भावनात्मक तरीके से जोड़ने अपना पूरा जोर लगा रहा है। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन हो चुका भाजपा उसी को सुरखी क्षेत्र में भुनाने में लग गई है। कार्यकर्ता कह रा है कि मोदी जी राम मंदिर बनवा रहे हैं इसलिए सभी फूल वाली पार्टी में आ गए हैं और अब फूल पर एक वोट डलेगा तो राम मंदिर में सीधी एक ईंट लग जायेगी और पुण्य मिलेगा सो अलग ....भाजपा पर मोहर लगाने से पुण्य मिलेगा या नहीं इसका तो पता नही लेकिन कांग्रेस ऐसे कार्यकार्ताओं पर निर्वाचन आयोग से कार्यवाही करने की मांग है। साथ ही यह भी कह दिया की भाजपा और गोविंद सिंह से जनता का मोह भंग हो गया है। इसलिए वह राम का झूठा सहारा ले रही है। वही भाजपा हाईकमान नेभी यह कहा है कि राम के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। दरअसल एमपी की 28 सीटों पर उपचुनावहोने वाले उपचुनाव में भाजपा हो या कांग्रेस हर मुद्दे को भुनाने की जुगत में है। उसी कड़ी में भगवन राम भाजपा एक बड़ा सहारा नजर आ रहे है। इसी की बानगी सुरखी विधानसभा सीट पर देखने को मिली है। जहां राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समर्थक नरेंद्र आठ्या जैसीनगर में राम के नाम पर वोट मांग रहे।तो सवाल यह है की क्या विकास का विजन लेकर उपचुनाव में उतरी भाजपा को अब विकास से जीतने की उम्मीद नहीं है। इसलिए उपचुनाव में राम नाम का सहारा लेती दिखाई दे रही है


By - anuj goutam
20-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.