बगाज माता मंदिर का अद्भुत नज़ारा लाखों लोग पहुंचे जवारे चढ़ाने

 

टीकमगढ में नवरात्री की नवमी के दिन लाखो की संख्या में भक्त प्रसिद्ध शक्ति पीठ बगाज माता मन्दिर पर जवारे चढाने के लिए पहुंचे। यहां नवमी से लेकर दशमी के दिन तक जवारे चढाने के लिए बडी संख्या में भक्त समुचे बुन्देलखण्ड से पहुंचते है और मां की आराधना करते है बता दे मां बगाज माता मन्दिर में विद्या की देवी सरस्वती जी की प्रतिमा विराजमान है और मां बागेश्वरी देबी का ऐसा चमत्कारिक प्रभाव है कि जिनको जहरीले जीव-जंतु अपना षिकार बनाते है ऐसे लोग मां की परिक्रमा लगाते ही ठीक हो जाते है और जिन भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है वह यहां आकर पूजन और माँ को जवारे चढ़ाते हैं नवमी के दिन आसपास के क्षेत्रों सहित दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहाँ पहुंचे थे तो वही पुलिस द्वारा मंदिर मैदान में चाक चौबंद व्यवस्था भी की गई। थी


By - sagar tv news
31-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.