#गोविन्द_बनाम_पारुल || सुरखी में होगी कांटे की टक्कर ? || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

 

मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित सीट सुरखी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में काटे का मुकाबला नजर आ रहा है। गोविन्द सिंह राजपूत जब से भाजपा में आये है तब से ही चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए थे। और इस वजह से उनका ये उपचुनाव अब तक का सबसे बड़ा चुनावी कैम्पेन भी रहा। उधर पारुल साहू उपचुनाव के ठीक पहले कांग्रेस में आई और एक तरह से एकतरफा जा रहे चुनाव को बराबरी पर ला खड़ा किया। लेकिन आज जब मतदान को एक हफ्ते का वक़्त रह गया है ऐसे में ये चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है। मुकाबला टक्कर का दिखाई दे रहा है। जहाँ गोविन्द सिंह राजपूत के साथ भाजपा के दिग्गज और कांग्रेस से भाजपा में उनके साथ आये समर्थक पूरी ताकत लगाने में लगे है वही पारुल साहू कांग्रेस के सुरखी विधानसभा के बचे हुए बड़े चहरो के साथ जिले और प्रदेश के बड़े और छोटे नेताओ कार्यकर्ताओ को साथ लेकर कांग्रेस की तमाम सारी प्रबंधन की कमियों को सहज सुविकर कर सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य को साधने में तागत झोक रही है। दोनों ही प्रत्याशी एक तरह से व्यक्तिगत रूप चुनावी मैदान में लड़ते दिख रहे है। भाजपा जहा माइक्रो मैनेजमेंट पर काम कर रही है वही कांग्रेस पब्लिक अवेयरनेस मैनेजमेंट पर, और इस बीच जनता वेट एन वॉच की तर्ज पर माहौल को बारीकी से भाप रही है। ऐसे में देखना होगा आखिर 10 नवंबर को सुरखी में होने वाली इस काटे की टक्कर गोविन्द बनाम पारुल में कौन जनता का विश्वास जीत पाता है।


By - Shiva Purohit (Sagar,MP)
27-Oct-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.