घर गरजा बुलडोजर ईनामी बदमाश जफ्फू खांन के कब्जे से छुडाये एक करोड़ कीमत के दो प्लाट | sagar tv news
छतरपुर जिले में ईनामी बदमाश जफ्फू खांन के कब्जे से छुडाये एक करोड़ कीमत के दो प्लाट,आठ साल से किये थे। इन बेशकीमती प्लाटो पर कब्जा , ईश्वर प्रसाद चौरसिया और युसूफ के प्लॉट पर 20 हजार के इनामी फरार बदमाश जफ्फू खान ने निर्माणकर किया था।
अवैध कब्जा, अपराधी के विरोध 307 सहित विभिन्न धाराओं में अलग अलग थाना क्षेत्र मे 32 अपराधी प्रकरण है दर्ज, गैंग बनाकर करता है। अपराध,बुल्डोजर से गिराया गया है। अवैध कब्जा अवैध कब्जे को हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम, छतरपुर एसडीएम सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नजरबाग कोट के हनुमानजी के पास का मामला।