12 साल की बुंदेली बेटी देखौ गाईज...,वाली बिन्नू रानी जी इंस्टाग्राम पर मचा रही धमाल
देखौ गाईज...,वाली
बिन्नू रानी जी इंस्टा पर जबरदस्त धमाल मचा
12 साल की बुंदेली बेटी देखौ गाईज...,वाली बिन्नू रानी जी इंस्टाग्राम पर मचा रही धमाल
सोशल मीडिया पर कौन कब वायरल हो जाये ये कोई नहीं जानता, इन दिनों इंस्टाग्राम पर रील और यूट्यूब पर ब्लॉग बनाने वाली 12 साल की बुंदेली बेटी बिन्नू रानी जिनका देखौ गाईज..., वाला अंदाज़ बेहद पॉपुलर हो गया है। मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के छतरपुर की बेटी बिन्नू रानी जी जबरदस्त धमाल मचा रही है. सरकारी स्कूल में 5वीं क्लास की छात्रा है. बिन्नू रानी जी ने 6 माह पहले वीडियो बनाना शुरू किए थे. वह अब तक करीब 200 वीडियो अपलोड कर चुकी हैं, जिन पर लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों में व्यूज आ रहे हैं. अब तक तकरीबन 80 हजार फॉलोअर्स हो चुके हैं. बिन्नू रानी जी अपनी नानी पार्वती यादव के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे पड़ोस में रहने वाले एक दादा को पाइप से पानी बर्बाद करने को लेकर चिल्ला रही थी, उसके बाद ही बिन्नू रानी जी को इंस्टाग्राम का भूत सवार हो गया.