अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम और बंजारा समुदाय के लोगो के बीच झड़प || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

 

दमोह जिले के हटा में कलकुआ गांव में अवैध शराब पकड़ने पँहुची मड़ियादो थाना पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया ,कार्यवाही के दौरान दोनो और  से मारपीट और झड़प भी हुई,घटना में एक युवक  और मड़ियादो थाना में पदस्थ asi और आरक्षक को  चोटें आई है।पुलिस ने ग्राम पंचायत चोरईया की सरपंच सहित कई लोगो पर शासकीय कार्य मे बाधा सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।घटना पर बंजारा समाज के लोंगो ने मड़ियादो पुलिस पर बेबजह कार्यवाही,महिलाओं से अभद्रता,मारपीट और झूठे प्रकरण दर्ज के आरोप लगाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाई है।ग्रामीणों का आरोप है कि सुबह 4 बजे अचानक सिविल कपड़ो में लोग आए और मारपीट जबर्दस्ती करने लगे और शराब का झूठा केस बनाया बाईट ,वन्ही मड़ियादो पुलिस का कहना है कि बंजारों का काम कच्ची शराब बनाने का है पुलिस जब कार्यवाही को गई तो लोगो ने कार्यवाही न करने का दबाब बनाते हुए पुलिसकर्मियों से मारपीट कर चोटे पंहुचाई जिसपर कार्यवाही जांच जारी है।

 
 
 
 

By - Akib khan (Damoh MP)
08-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.