बुंदेलखंड का नाम रोशन कर रही 9 साल की माही सोनी फौजी किलिंग में निभा रही मुख्य किरदार | STVN INDIA |

 

 

बुंदेलखंड का गौरव छतरपुर की 9 साल की बेटी माही सोनी ने बढ़ाया है। क्योंकि उसकी पहली फ़िल्म फौजी कॉलिंग शुक्रवार से देशभर के सिनेमाघरों में देखी गई। जिसमें माही सोनी का लीड रोल दिखाया गया है। पुलवामा हमले पर बनी फ़िल्म फौजी कॉलिंग की बढ़ती हुई लोकप्रियता को लेकर दिल्ली सरकार ने इस फ़िल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। छतरपुर शहर के छोटे से परिवार से आने वाली माही सोनी ने टीवी की दुनिया मे महज 5 साल की उम्र में ही जगह बना ली थी और सबसे पहले सोनी चैनल के सुपर डांसर में हिस्सा लिया और उसके बाद माही सोनी टीवी जगत की दुनिया मे लगातार सफलता के पायदान पर बढ़ती गई और माही ने सबसे बड़ा कलाकार, कपिल शर्मा शो, विघ्नहर्ता गणेश, मुस्कान में काम किया। साथ ही हाल में स्टार भारत मे आने वाले शो तुझसे है। राबता में एक लड़के का रोल निभा रही है। माही सोनी की पहली फिल्म फौजी कॉलिंग आने से शहर भर में खुशी और फ़िल्म को देखना का उत्साह लोगों में बढ़ता जा रहा है। इसलिए छतरपुर के दोनो मल्टीप्लेक्स सिनेमा के पहले दिन के सभी शो हाउसफुल रहे। इतना ही नहीं अपने शहर की प्यारी सी जनता का अभिवादन करने के लिए 9 साल की फिल्म एक्टर माही सोनी मुंबई से छतरपुर आई और सभी शो में शामिल होने वाले ऑडियंस का अभिवादन करने पहुँची जहाँ स्थानीय लोगों ने माही सोनी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और फ़िल्म देखने के बाद उसकी एंटिंग की जमकर तारीफ की। जानकारी के मुताबिक इस फ़िल्म के बाद माही की अगली 4 फिल्में बंटी बबली 2, विश्वा, शमशेरा, पलटन 2, शार्ट मूवी डारविन का बन्दर भी जल्द ही बड़े पर्दे पर आएगी। इनमें भी माही सोनी मुख्य किरदार निभा रही हैं


By - Lokesh Chourasiya (Chhtarpur,MP)
13-Mar-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.