प्रदेश के दो मंत्रियों के सामने युवक ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खोल दी पोल |STVN INDIA|SAGAR TV NEWS

 

 

दमोह के मानस भवन में प्रदेश सरकार के दो-दो मंत्रियों के सामने एक युवक ने स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलकर रख दी। वो जोर-जोर से चिल्लाकर अस्पताल की बदहाली बयां कर रहा था। तस्वीरों में नज़र आने वाला ये वही युवक है। जो अपने हाथ में कैनुला लगाए हुए है। और कार्यक्रम में हंगामा मचा रहा है। काफी देर तक चले इस ड्रामे के बाद कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल लोधी उस युवक के पास आये और उसे सरकारी अस्पताल तक लेकर गए। वहाँ पहुंचकर कहा की इलाज में कोई कमी नहीं आये।
तो अब आपको इसकी असल वजह बताते हैं की ये पूरा मामला आखिर है क्या, दरअसल दमोह के मानस भवन में उद्यानिकी विभाग का कार्यक्रम चल रहा था। जहाँ उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल सिंह और कलेक्टर सहित तमाम प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी थी। इसी दौरान एक युवक हाँथ में कैनुला लगाए और दूसरे हाँथ में ड्रिप लिए कायर्क्रम में पहुंचा जो सबसे आगे की कतार में कुर्सी पर बैठ गया। लोगों को निगाहें उसी पर थी युवक शांत बैठा था और कुछ देर बाद चिल्लाने लगा और मंत्रियों से सरकारी अस्पताल की बदहाली बताने की जिद पर अड़ गया। उसे लोगों और पुलिस ने समझाया। लेकिन वो मानने तैयार नहीं था। इसके बाद राहुल सिंह मंच से नीचे आये पीड़ित युवक से बात की और कार्यक्रम को छोड़कर युवक के साथ समारोह स्थल के ठीक सामने बनी जिला अस्पताल तक पैदल चलकर ही गए जहाँ अस्पताल में उसका इलाज शुरू कराने के साथ ही प्रबंधन को निर्देश दिये कि किसी भी मरीज को आगे से कोई दिक़्क़त ना हो। जानकारी के मुताबिक हंगामा करने वाला युवक ज़हर खाने के बाद जिला अस्पताल में एडमिट हुआ था औऱ उसका आरोप है कि उसका इलाज सही नही हो रहा है।कार्यक्रम में मंत्री कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे जो मूक दर्शक बने रहे बाद में राहुल सिंह ने उसकी मदद की।


By - Shantanu Bharat (Damoh,MP)
14-Mar-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.