जिससे थी पुरानी रंजिश उसी के वाहन से टकराए माँ-बेटे गयी जान || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

बोलेरो से मारी टक्कर में मॉ एव वेटे की घटना स्थल पर मोत ।
म्रत महिला के पति ने बतया की पुरानी रंजिश के चलते की गयी हमरी पत्नी एव लडके की बुलेरो से कुचल कर हत्या की ।

म्रतक के परिजनो ने खरगापुर के चौराहे पर शव रखकर 5 घन्टे तक किया चक्का जॉम।

चक्का जाम की सूचना मिलने पर टीकमगढ से पुलिस के ए एस पी. एम एल चौरसिया एव पुलिस एस डी ओ पी के पहुने के वाद मामला दर्ज करने के वाद चक्का जॉम खुला ।

एकर - टीकमगढ जिले खरगापुर तहसील के
मातोल गांव में मां -बेटे की बुलेरो से एक्सीडेंट में मौत के वाद मृतक के परिजनों ने लगया आरोप की पुरानी रंजिश के चलते बोलेरो से टक्कर मारकर गिरया एव पुना बुलेरो चडाकर कुचल कर हत्य कर दी.यह मामला पुलिस थाना कुड़ीला अंतर्गत ग्राम मातौल का है . मां -बेटे बाइक से सोमवार सुबह करीब 9:00 बजे खरगापुर जा रहे थे तभी पुरानी रंजिश के चलते बोलेरो से घंशू कुशवाहा ने समने से सीधे टक्कर मार कर कुचल दिया जिससे मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। मां -बेटे को खरगापुर स्वास्थ्य केन्द्र लया गया जहा डाक्टर ने जाच के बाद दोनो म्रत होने की पुष्टी की । परिजनो द्रारा पुलिस की कार्यप्रणाली एव एक्सीडेंट के आरोपी पर मामला दर्ज नही करने को लेकर गुसाये परिजनो ने शवो को खरगापुर के चौराहा पर रखकर 5 घन्टे तक चक्का जाम किया ।

म्रतक परिजनों का आरोप है कि घंशू कुशवाहा निवासी मातौल जो म्रतका परिवार घर बगल में रहता है उस से खेत पर जाने के सरकारी रास्ते पर कब्जा करने के चलते खरगापुर तहसील मामला चल रहा था, जिस के चलते बोलेरो से हरदयाल कुशवाहा उम्र् 21 साल ,श्याम बाई कुशवाहा उम्र 45 साल को पहले बोलेरो से टक्कर मार दी फिर जब बाइक से मां बेटे गिर गए उसके बाद रिवर्स करके बुलेरो पुना मां बेटे के ऊपर चढ़ा दी जिसके कारण दो की मौके पर ही मौत हो गई। खरगापुुुर में
चक्का जाम की खबर लगते ही
टीकमगढ से पुलिस के ए एस पी. एम एल चौरसिया एव पुलिस एस डी ओपी कृष्णपाल सिंह मोके पर पहुचे और मामले की घटना स्थल का मुआना करने के वाद आरोपी
घंशू कुशवाहा निवासी मातौल पर पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज करने के बाद शाम को चक्का जाम खुला। पुलिस ने बतया की आरोपी कि तलास की जा रही है


By - Sudhir Mawai (Tikamgarh M.P)
15-Jun-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.