आरटीओ एजेंट और युवकों में हुआ विवाद,फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल || SAGAR TV NEWS ||

 

टीकमगढ़ में जिला परिवहन विभाग आरटीओ कार्यालय के पास लाइसेंस बनाने वाले एजेंट और काम कराने वाले युवकों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बाइक से आए युवकों ने एजेंट के ऊपर कट्‌टे से फायर कर दिया। इस घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हुआ है। आरोपी कट्‌टे से फायर करते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे है। बुधवार शाम को आरटीओ कार्यालय के पास मुख्य मार्ग पर लाइसेंस बनाने वाले एजेंट बंटी गोस्वामी और कुछ युवकों का काम कराने को लेकर विवाद हो गया था। बंटी लाइसेंस बनाने का काम करता है।जिससे काम को लेकर युवकों के बीच विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि बाइक से आए युवकों ने भीड़ के बची बंटी के ऊपर कट्‌टे से फायर कर दिया। हालांकि भीड़ इधर-ऊधर हो जाने से गोली किसी को नहीं लगी। इसके बाद मौजूद लोग अपनी जान बचाकर भाग निकले। वहीं फायरिंग करने वाले आरोपी भी मौके से भाग निकले। इसके बाद बंटी को गोस्वामी ने देहात थाना पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी दी। देहात थाना प्रभारी नसीर फारूकी ने बताया कि बंटी गाेस्वामी की शिकायत पर आरोपी प्रवेश साहू, आजेश साहू, और राहुल ठाकुर निवासी लिधौरा के खिलाफ हत्या का प्रयास धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया। तीनों अभी फरार बने हुए है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें राहुल ठाकुर अपने दोस्तों के साथ विवाद के दौरान भीड़ में शामिल हुआ। इस दौरान उसने कट्‌टा निकालकर बंटी पर फायर कर दिया। यह पूृरा घटनाक्रम वीडियो में दिखाई दे रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


By - Sudhir Mavai Tikamgarh (M.P.)
19-Aug-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.