इस कुत्ते को देखकर लोग समझ लेते हैं बिल्ली देखिये


 

 


दुनिया में कई तरह के लोग होते हैं जिनमें से कुछ को कुत्ते बहुत पसंद हैं और कुछ कैट लवर्स होते हैं. दोनों ही अक्सर एक दूसरे से इस बात पर भिड़ जाते हैं कि कुत्ते ज्यादा अच्छे होते हैं या फिर बिल्ली. अब उनकी पसंद चाहे जो भी हो, मगर इन दिनों एक जीव बहुत चर्चा में है क्योंकि वो असल में कुत्ता है मगर लोगों को दूर से बिल्ली (Dog looks like cat) लगता है. ऐसे में इस जीव को डॉग लवर्स भी पसंद करते हैं और कैट लवर्स भी.मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणपूर्व एशिया के वियतनाम के हैनॉई (Hanoi, Vietnam) में डुई (Dui) नाम का एक कुत्ता रहता है. वो इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया है. उसके मालिक हाई एन (Hai Anh) और टुआन (Tuan) हैं. कुत्ता इसलिए चर्चा में है क्योंकि वो लोगों के अंदर भ्रम पैदा करता है. भ्रम इस बात का कि वो बिल्ली (Vietnam dog looks like cat photo) है. जो भी इस कुत्ते को दूर से पहली बार देखता है, वो इसे बिल्ली ही समझ लेता है. वैसे आपको भी तस्वीरें देखकर कन्फ्यूजन तो हुई होगी.आप सोचेंगे कि कुत्ता दिखने में ऐसा कैसे है. दरअसल, डुई दो अलग-अलग प्रजाति के कुत्तों से पैदा हुई नस्ल है. ये वियतनाम के हमॉन्ग और डिंगो ब्रीड से मिलकर बना है. डुई का कद और उसका फर बिल्कुल किसी बिल्ली की ही तरह का है. हालांकि, जब 2 साल का डुई जब अपनी चंचलता दिखाता है तो लोग समझ जाते हैं कि वो कुत्ता है.उसके मालिक हाई एन ने मिरर से बात करते हुए कहा कि उसकी किस्मत अच्छी है कि उसके पास डुई जैसा कुत्ता है. डुई काफी समझदार है और वो इंग्लिश कैट जैसा लगता है. उसके ग्रे बाल, नुकीले कान, लंबी पूंछ बिल्कुल बिल्ली जैसी लगती है मगर चेहरा देखकर आसानी से बताया जा सकता है कि वो बिल्ली नहीं, कुत्ता है. कुत्ते की 2 साल पहले तस्वीर रेडिट पर शेयर की गई थी जहां वो वायरल हो गई थी. उसके बाद फेसबुक पर भी उसकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई है. डुई के नाम का अंग्रेजी में अर्थ होता है बांस में रहने वाला चूहा. हालांकि, वो चूहे जैसा तो बिल्कुल भी नहीं लगता है


By - sagartvnews

02-Jul-2022

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

Sagar- जया बच्चन ने शादी को बताया आउटडेटेड, तो क्या बोली सागर की लड़कियाँ |SAGAR TV NEWS|
by sagarttvnews, 04-Dec-2025
CM मोहन यादव 12 नवंबर को सिवनी में लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर होंगे ₹1500 |SAGAR TV NEWS|
by sagar tv news, 11-Nov-2025
सागर- चोरी हुई नवजात को सुरक्षित सौंपा, भावुक हुए अधिकारी!, सागर पुलिस की संवेदनशीलता का उदाहरण
by sagar tv news, 30-Oct-2025
सागर में BJP नेताओ की गुटबाज़ी जारी, विधायक आपसी राजनीति में उलझे, प्रदेश हाईकमान जल्द लेगा एक्शन
by Shiva Purohit Sagar MP,
सोनम की गिरफ्तारी के बाद 5 तस्वीरें ! सोनम की गिरफ्तारी के बाद सामने आईं ये तस्वीरें ! sagar tv news
by sagar tv news , 10-Jun-2025
शादी के दौरान दूल्हे के साथ बड़ी कहासुनी और फिर दूल्हे ने दुल्हन साथ जाने से किया इनकार
by manishsahu, 15-May-2025
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.