सागर के श्रद्धालु का यमुनोत्री में निधन,पत्नी और भाई के साथ निकले थे चार धाम की यात्रा पर
चार धाम की यात्रा पर गए सागर के रामगोपाल रावत का यमुनोत्री में निधन हो गया है, 71 साल के रामगोपाल बीना के भीम वार्ड निवासी थे, रामगोपाल अपने भाई और पत्नी के साथ 6 मई को यात्रा पर निकले थे, घटना के बाद स्वर्गीय रामगोपाल का यमुनोत्री में ही अंतिम संस्कार किया गया उनके परिजन प्रयागराज में अंतिम संस्कार कर बीना वापस लौट आए हैं, निधन का कारण कार्डियक अटैक बताया जा रहा है,
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जानकारी प्राप्त होते ही तत्काल 4 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की एवं मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने स्वर्गीय राम गोपाल रावत के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।
उनके पुत्र प्रेम नारायण रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे माता-पिता एवं चाचा जी 6 मई 2024 को चार धाम की यात्रा में गए हुए थे जहां पर उनके हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया।
प्रेम नारायण रावत ने बताया कि उनके पिताजी बीना के मंदिर के पुजारी थे और वह स्वयं अग्रवाल मंदिर के पुजारी हैं । गंगोत्री में पुलिस एवं जिला प्रशासन के सहयोग से पिताजी का अंतिम संस्कार किया गया और प्रयागराज में अस्थिए संचय भी करके बीना वापस आए हैं ,22 मई 2024 को उनकी तेरवी होगी । कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर एसडीएम बीना देवेंद्र प्रताप सिंह स्वर्गीय श्री रावत के निवास पर जाकर आगे की कार्रवाई शासन के निर्देशानुसार सुनिश्चित करेंगे।