छुट्‌टी पर घर आए थानेदार ने पड़ोसियों के 8 कार के शीशो का किया ये हाल ,एसपी ने किया सस्पेंड


 

जबलपुर में छुट्‌टी पर घर आए छिंदवाड़ा के चौरई थाने के थाना प्रभारी संजय भलावी ने कॉलोनी में उत्पात मचाया। 8 गाड़ियों के शीशे फोड़ दिए। लोगों के साथ गाली-गलौज की। मामला सोमवार रात का है। वीडियो सामने आने के बाद छिंदवाड़ा एसपी ने संजय भलावी को सस्पेंड कर दिया। भलावी जबलपुर में लंबे समय तक पदस्थ रहे हैं। वर्तमान में छिंदवाड़ा जिले के चौराई थाना प्रभारी हैं। उनका जबलपुर में आकर्षक एंक्लेव कॉलोनी में घर है। सोमवार रात ही वे छुट्‌टी पर जबलपुर आए हैं।

 

घटना के वीडियो भी सामने आए हैं। लोगों के मुताबिक, टीआई नशे में कॉलोनी पहुंचे। उन्हें इतना भी होश नहीं था कि वे ठीक से कार चला पाते। कॉलोनी के गेट में पर्याप्त रास्ता होने के बावजूद भी भलावी अपनी कार नहीं निकाल पा रहे थे। इसका गुस्सा उन्होंने कॉलोनी में खड़ी गाड़ियों पर उतारा। वे अपनी कार से उतरे और पत्थर उठाकर गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे। थाना प्रभारी भलावी ने लोगों को धमकाया। उनसे अभद्रता की। गौर पुलिस चौकी का स्टाफ मौके पर पहुंचा। उन्होंने भलावी को घर के अंदर किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंड़े का कहना है कि संजय भलावी ने शराब के नशे में धुत होकर हंगामा किया। कार के कांच भी फोड़ दिए। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक रिपोर्ट तैयार की जा रही है। रिपोर्ट छिंदवाड़ा एसपी को भेजी जाएगी।

 

जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री को टीआई संजय भलावी के बारे में जानकारी दी। छिंदवाड़ा एसपी ने संजय भलावी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी मनीष खत्री ने बताया, ‘मामले में भले शिकायत नहीं हुई है, लेकिन थाना प्रभारी जैसे जिम्मेदार व्यक्ति का यह आचरण उचित नहीं। निलंबन अवधि में उन्हें पुलिस लाइन में अटैच किया गया है। मामले की विभागीय जांच भी होगी।’


By - sagarttvnews

22-May-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.