सागर | 11 महीने में चाचा-भतीजे का Murder,गांव में भारी पुलिस बल तैनात,ये हैं बड़ी वजह sagar tv news
सागर जिले के बरोदिया नोनागिर से एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पुराने मामले में राजीनामा नहीं करने पर एक व्यक्ति पर हमला कर उसकी जान ले ली, घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया, क्योंकि 11 महीने पहले अगस्त 2023 में इसके भतीजे का भी गांव के लोगों ने पीट-पीट कर मर्डर कर दिया था, सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, एहतियातन सुरक्षा की दृष्टि से गांव में रात भर यहां पर बल तैनात रहा, हालांकि घटना मृत हुआ राजेंद्र अहिरवार पर पहले से भी कई मामले दर्ज है और जिला बदर भी रहा चुका है,
मिली जानकारी के अनुसार खुरई क्षेत्र के बरोदिया नोनागिर में राजेंद्र अहिरवार और पप्पू रजक के बीच पुरानी राजेश को लेकर विवाद चल रहा था राजीनामा करने की बात को लेकर शनिवार की रात दोनों बैठे थे, जहां इनके बीच बात नहीं बनी और कहासुनी होने लगी नौबत मारपीट और हमला करने तक जा पहुँची, दोनों ही पक्ष के लोग घायल हुए लेकिन गंभीर रूप से घायलराजेंद्र अहिरवार को खुरई से सागर और फिर सागर से भोपाल रेफर किया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका,
घटना की जानकारी मिलने के बाद सागर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव ऊईके देर रात खुरई सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने घायलों से चर्चा की, इसके बाद बरोदिया नोनागिर गांव पहुंचकर घटना स्थल का दौरा भी किया। घटना के बाद गांव के दोनों घरों के बाहर सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि बरोदिया नोनागिर पहले भी सुर्खियों में रह चुका है जहां विधानसभा चुनाव के पहले 23 अगस्त 2023 को घायल राजेंद्र अहिरवार के भतीजे नितिन उर्फ लालू अहिरवार की पीट-पीटकर जान ले ली थी,