सागर-अंजना की अंत्येष्टि में शामिल होने बरोदिया आ रहे दिग्विजय सिंह,9 महीने पहले बंधवाई थी राखी
सागर के बहुचर्चित बरोदिया नोनागिर मामले ने तूल पकड़ लिया है एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की इसमें एंट्री हो रही है,
बता दें अगस्त 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले नितिन अहिरवार का मर्डर किया गया था इसी मामले में गवाह उसके चाचा राजेंद्र अहिरवार की भी शनिवार को आरोपियों ने हमला जान ले ली, इसके बाद डेड बॉडी को घर ले जाते समय मृतक राजेंद्र की भतीजी अंजना ने भी रास्ते में वाहन से कूद कर जान दे दी, पिछली बार जब घटनाक्रम हुआ था तो उस समय पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बड़ोदिया पहुंचे थे और उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी अंजना को अपनी बहन बनाया था और उससे राखी भी बंधवाई थी,
पिछले 9 महीने में जहां ग्रामीणों ने चाचा भतीजे का मर्डर कर दिया तो भतीजी ने इन घटनाओं से आहत होकर अपनी जान दे दी अब अंजना के अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सागर के खुरई आ रहे हैं वे दोपहर 2:00 बजे वहां पहुंचेंगे
शनिवार और रविवार को हुए घटनाक्रम के बाद पूरे गांव में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात हो गई है राजेंद्र अहिरवार का शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया था और अंजना अहिरवार का रविवार को अंतिम संस्कार किया जाना है