क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया है MP में कांग्रेस की इस करारी हार के जिम्मेदार ? | sagar tv news |
मध्य प्रदेश में एक बार फिर लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे ने यह बता दिया है की जब से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया है और कांग्रेस का MP में तख्ता पलट किया, तब से मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अच्छे दिन कही गायब हो गए और धीरे धीरे कांग्रेस यहाँ से हसीए पर जाती जा रही है। जहां 2018 के विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया था। तब कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की जोड़ी ने प्रदेश में सरकार भी बनाई थी लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में गुना लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार के बाद कमलनाथ और सिंधिया के बीच तकरार बढ़ गई । 2020 आते-आते ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से नाराज होकर भाजपा का दामन थाम लिया
इतना ही नहीं सिंधिया के साथ उनके समर्थक विधायक, मंत्री भी भाजपा में शामिल हुए और कमलनाथ सरकार को गिरा कर तख्ता पलट किया। उधर इसके बाद से ही धीरे-धीरे कांग्रेस में फूट पड़ती गई और एक के बाद एक कई नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए। वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस की बुरी तरह हार हुई इतना ही नहीं इस हार के बाद ऐसी अफवाहें भी राजनीतिक गलियारों में छाई रही की खुद कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ भाजपा में जा सकते हैं
मगर ऐसा हुआ नही कमलनाथ और उनके पुत्र नकुलनाथ बीजेपी में तो नहीं गए लेकिन उनके कई समर्थक, कांग्रेस नेता और जनप्रतिनिधि बीजेपी में शामिल हो गए जिसका कामयाजा उन्हें और मध्य प्रदेश कांग्रेस को 2024 के लोकसभा चुनाव में उठाना पड़ा । आज जब 2024 के चुनावी परिणाम सामने हैं ऐसे में कमलनाथ अपनी परंपरागत सीट से अपने बेटे नकुलनाथ की साख नहीं बचा सके। इसके अलावा दिग्विजय सिंह राजगढ़ से चुनाव हार गए, कांतिलाल भूरिया भी चुनाव हार गए एमपी में कांग्रेस 29 की 29 लोकसभा सीट हार गई।
राजनैतिक पंडित कांग्रेस की एमपी में हुई शर्मनाक हार के लिए कमलनाथ को जिम्मेदार मानते है, सिंधिया से मनमुटाव को वो संभाल नही पाए, खुद के बीजेपी में जाने की अटकलों लो उन्होंने ठीक समय पर शांत नही किया और अपने समर्थकों को एक जुट रखपने में वो पुरी तरह नाकामयाब रहे। वही सिंधिया वो एक बड़ी वजह बने जिन्होंने कांग्रेस छोड़ कर बची खुची सारी उम्मीदों पर एक के बाद पानी फेरने का काम किया। खैर भले एमपी में कांग्रेस ने कैसा भी प्रदर्शन किया हो अभी देश के आम चुनाव में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने अच्छा प्रदशर्न कर नई ऊर्जा भरी है। वही अब देखना होगा एमपी में आने वाले दिनों में कांग्रेस खुद कोसमेट पाती है या नही ।