Loksabha Result 2024- MP में ये 3 सीट जहाँ सबसे कम अंतर से बीजेपी चुनाव जीती और कांग्रेस हारी
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आना जारी है। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीट में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है। 29 की 29 लोकसभा सीट कांग्रेस को हराकर बीजेपी ने इतिहास रचा है। कमलनाथ के बेटे मौजूदा सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव हारे जबकि दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया,कमलेश्वर पटेल,गुड्डू राजा बुंदेला जैसे चर्चित नाम भी हार गए। वही बात करे की एमपी में कांग्रेस की इस शर्मनाक हार में सबसे कम वोट से कौन चुनाव हारा और किसने बीजेपी को सबसे ज्यादा टक्कर दी। आइये आपको बताते है। इसमें सबसे पहले नाम आता है मुरैना से कांग्रेस के प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार जो की बीजेपी के शिवमंगल सिंह तोमर से सबसे कम अंतर 52099 वोट से चुनाव हारे। इसके अलावा भिंड लोकसभा सीट से कांग्रेस फूल सिंह बरैया दूसरे नंबर पर रहे उनका मुकाबला बीजेपी संध्या राय से था। लेकिन वो चुनाव हार गए। उनकी हार 63293 वोट से हुई। जो की एमपी की 29 लोकसभा सीट से सबसे कम अंतर से हारने वाले प्रत्याशियों में दूसरे नंबर पर रहे। वही तीसरे नंबर पर ग्वालियर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रवीण पाठक रहे जो बीजेपी के भारत सिंह कुशवाह से 65285 वोट से हारे।
कांग्रेस की एमपी में हुई हार के बाद ये बात तो साफ़ है बीजेपी ने कांग्रेस के सभी दिगज्जो को धूल चटाई है वही ग्वालियर मुरैना और भिंड की को छोड़ दे तो सभी जगह बड़े अंतर् से कांग्रेस के प्रत्याशियों से हारे है