तेज बारिश के चलते धसान नदी उफान पर ,टापू पर फंसे 2 किसान,नहीं हो सका रेस्क्यू, सेना से मांगी मदद
एमपी के टीकमगढ़ जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते धसान नदी उफान पर है। बुधवार को नदी में दो किसान खेत में फंस गए हैं। जानकारी लगते ही कलेक्टर अवधेश शर्मा और एसपी रोहित काशवानी एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नदी का बहाव तेज होने के कारण एसडीआरफ की टीम शाम तक किसानों का रेस्क्यू नहीं कर सकी। कलेक्टर ने दोनों किसानों को नदी से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सेना से मदद मांगी है। एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि बल्देबगढ़ ब्लॉक के दूबदेई गांव के पास धसान नदी के इमली घाट के पास आज दोपहर दो लोगों के फंसे होने की सूचना मिली। जानकारी लगते ही एसडीआरएफ टीम को मौके पर रवाना किया गया। इसके बाद कलेक्टर अवधेश शर्मा और एसपी खुद मौके पर पहुंच गए। पानी का तेज बहाव होने के कारण एसडीआरएफ की टीम उनका रेस्क्यू नहीं सकी। जिसके चलते जिला प्रशासन ने सेना की मदद मांगी है।
एसडीएम संजय दुबे ने बताया कि महुबिया गांव के रहने वाले दो किसान हैं। जो अपने जानवरों को चराने के लिए गए थे, लेकिन नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण वह बीच में फंस गए। पानी का तेज बहाव होने के कारण उनका रेस्क्यू नहीं किया जा सका। एसडीएम संजय दुबे ने बताया कि टीकमगढ़ कलेक्टर ने गृह मंत्रालय भारत सरकार को सूचना दी। वहां से तुरंत झांसी और इलाहाबाद आर्मी को निर्देश दिए गए हैं। झांसी में लगातार बारिश के चलते हेलिकॉप्टर उड़ नहीं पा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की पूरी नजर है। जैसे ही हेलिकॉप्टर पहुंचेगा तो उनका रेस्क्यू कर लिया जाएगा। आज सुबह जिले के बान सुजारा बांध के 12 गेट खोलकर ढाई हजार क्यूसेक पानी धसान नदी में छोड़ा गया। जिसके चलते नदी के निचले हिस्से में तेजी से जलस्तर बढ़ गया। इसी दौरान दोनों किसान नदी में फंसकर रह गए।