किसानो को खुशखबरी, सोयाबीन के दामों में बढ़ोतरी, जाने अब कितने पैसे मिलेंगे
मध्य प्रदेस में सोयाबीन के दामों को लेकर किसानों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि मोहन सरकार ने मोदी सरकार के पास सोयाबीन के दाम बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसे केंद्र सरकार की तरफ से स्वीकृति मिल गई है. मोहन कैबिनेट की बैठक में सोयाबीन के दामों को बढ़ाने का प्रस्ताव पास हुआ था, जिसे मोदी सरकार को भेजा गया था. सीएम मोहन यादव रात में ही दिल्ली रवाना हो गए थे. ऐसे में प्रदेश के किसानों के लिए यह अच्छी खबर मानी जा रही है. क्योंकि लंबे समय से सोयाबीन के दाम बढ़ाने की मांग चल रही है.
दरअसल मप्र के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4,892 रु./ क्विंटल मंजूर कर लिया है। इसमें 892 रु. की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि प्रदेश के किसान लंबे समय से एमएसपी बढ़ाने की मांग कर रहे थे। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस फैसले से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। एक दिन पहले ही राज्य सरकार ने सोयाबीन का समर्थन मूल्य बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इसे मंजूरी दे दी। हालांकि, किसान संगठनों का कहना है कि यह वृद्धि पर्याप्त नहीं है।
संयुक्त किसान मोर्चा ने 6,000 रु./क्विंटल एमएसपी की मांग की। उनका कहना है कि यदि सोयाबीन की कीमत 6,000 रु./क्विंटल से कम होती है तो तिलहन की खेती घाटे का सौदा साबित होगी।