Virtual Intimacy: Dating Sites Application के बदलते दौर में अब रोमांस भी हो रहा ऑनलाइन
बदलता जमाना और बदलते ज़माने के हिसाब से बदलती जिंदगी। आज सोशल मीडिया का जमाना है और सब कुछ ऑनलाइन मिल रहा है। लेकिन ऑनलाइन दोस्ती और प्यार के साथ साथ अब तेजी से डिजिटल इंटिमेसी या वर्चुअल इंटिमेसी का चलन बढ़ गया है। लोग इस डिजिटल दौर में अब रोमांस भी डिजिटल कर रहे है. अब सब मोबाइल पर अपने हाथो में उपलब्ध है। गुलाब के फूल देने वाले प्रेमी जोड़े अब इमोजी भेज कर अपने प्यार काइजहार करे है। मन और दिल के हर भाव को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष इमोजी है। गुस्सा प्यार लाड दुःख अंशु हसी सब आसानी से ऑनलाइन प्रकट की जाती है। लेकिन अब ये डिजिटल रोमांस इससे भी एक कदम आगे पहुंच गया है।
ऑनलाइन डेटिंग साइट्स के दौर में लोग दोस्ती के साथ प्यार और फिर एक पार्टनर की तलाश करते करते। वर्चुअल इंटिमेसी की तरफ बढ़ गए है। ऐसे सैकड़ो मोबाइल एप्प और वेबसाइट आज आ गयी है जो अपने हर इमोशन को जीने में आपकी जरुरत को पूरा कर रही है।
पहले जहाँ मैसेज और कॉल पर ये सब होता था अब वीडियो और वर्चुअल तरीके से बेहतर तरह से होने लगा है। फेसबुक, इंस्टाग्राम व्हाट्सस्प गूगल जैसे साइट्स पर वीडियो चैटिंग जिसमे 1 2 1 या ग्रुप चैट कर सकते थे वही अब टैंगो हेलो जैसे दर्जनों एप्प है जिसमे कोई रोक टोक के बिना लोग सब कुछ कर रहे है। ऐसे ही कई एडल्ट एप्प भी बाजार में आ गए है। इन एप्प में हजारो महिलाये जुड़कर देश विदेश में रहने वाले पुरषो के साथ दोस्ती करती है और वर्चुअल इंटिमेसी के जरिये रोमांस करने तक से पीछे नहीं हटती। ऐसा नहीं इसमें सिर्फ टाइम पास ही होता है इसमें ये महिलाये और पुरुष पैसे भी कमाते है। रिवॉर्ड और सपोर्ट के नाम पर हजारो रुपए वो कमाते है। जबकि आज डेटिंग साइट्स और एप्लीकेशन करोडो की इंडस्ट्री बन गयी है। वही कई ऐसे गिरोह भी सक्रिय है जो ऑनलाइन डेटिंग के नाम पर लड़को को फसाते है और उनके साथ लाखो रुपए की ठगी करते है