Sagar | जाते-जाते और बरसेगा मानसून, 2 दिन बाद नया सिस्टम हो रहा सक्रिय
सागर में शनिवार की सुबह से ही पूरे सागर जिले में खंड वारिस देखने को मिल रही है यानी की कुछ-कुछ जगहों पर 10 से 15 मिनट तक बारिश हो रही है, कभी किसी गांव में, तो कभी आधे शहर में तो कभी किसी जगह पर बारिश हो रही है बता दें की मौसम विभाग के अनुसार जल्द ही मानसून विदाई लेने वाला है लेकिन विदाई लेते-लेते भी बारिश होगी जाते-जाते मानसून एक बार फिर मेहरबान होगा 24 सितंबर से मध्य प्रदेश के कई जिलों के ऊपर एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, खासकर पूर्वी इलाके में अच्छी खासी बारिश देखने को मिल सकती है इसके साथ यहां पर तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है
मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया, एक सिस्टम गुजरात और राजस्थान के ऊपर है, लेकिन यह स्ट्रॉन्ग नहीं है। इस वजह से बारिश का दौर नहीं रहेगा। कुछ जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। 24 सितंबर से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा। इसके बाद प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर बन सकता है।
प्रदेश में ढाई सौ से ज्यादा डैम में से करीब 200 फुल हो चुके हैं। कई तो 8 से 10 बार गेट खुल चुके हैं। सागर का राजघाट बांध भी इस बार लबालब भरा हुआ है, तालाब पर बना मोंगा बधान भी 5 से 6 बार ओवरफ्लो हो चुका है जिले से निकली हर नदी भी इस बार उफान पर आई है