किसानों ने सोयाबीन के उचित दाम ना मिलने पर,मंडी गेट का रास्ता रोका, 6 हजार रूपए क्विंटल की मांग
एमपी के खंडवा मंडी में सोयाबीन के भाव कम मिलने की वजह से किसानों ने हंगामा मचा दिया । किसानों ने मंडी के गेट पर धरना देकर सांकेतिक प्रदर्शन भी किया । किसानों का कहना है कि सोयाबीन के भाव 4000 रु क्विंटल से भी कम मिल रहे हैं जबकि सरकार का समर्थन मूल्य 4892 रुपए है। किसानों का कहना है कि सोयाबीन समर्थन मूल्य पर भी नहीं बिक रहा है। किसानों ने कहा सरकार समर्थन मूल्य के ऊपर बोनस दे जिससे की सोयाबीन ₹6000 क्विंटल बिक सके। किसानों का हंगामा देख मंडी के अधिकारी और पुलिस भी मौके पर पहुंची । इन्होंने किसानों को समझा कर मामला शांत करवाया। मध्य प्रदेश के किसानों की मुसीबत है कि कम होने का नाम नहीं ले रही है । खंडवा में किसानों ने सोयाबीन के भाव कम मिलने के कारण आज मंडी में आक्रोशित किसानों ने हंगामा किया। किसानों ने मंडी के में गेट पर धरना दिया।
किसानों का कहना था कि सोयाबीन के भाव उन्हें कम मिल रहे हैं इसे बढ़ाया जाना चाहिए। इस मामले पर मंडी अधिकारी कहना है कि इस समय सोयाबीन के पंजीयन का काम चल रहा है, उसके बाद ही समर्थन पर खरीदा जाएगा । फिलहाल सोयाबीन में बहुत ज्यादा नमी आ रही है इसी कारण मंडी में व्यापारी माल की क्वालिटी और नमी देखकर सोयाबीन खरीद रहे हैं। खंडवा जिला की इस मंडी में सोयाबीन की आवक बंपर रहती है , 7 - 8 लाख क्विंटल तक सीजन में सोयाबीन आता है , आज भी 100 से अधिक ट्राली भरकर सोयाबीन लेकर किसान पहुंचे थे । भारतीय किसान संघ के सुभाष पटेल ने बताया कि किसानों की फसलों के दम सही नहीं मिल रहे हैं और जिम्मेदार किसी भी तरह की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। ऐसे किसानों के पास एक ही रास्ता है कि वह सड़कों पर उतरे या रेलवे ट्रैक पर खड़ा होकर अपनी जायज मांगों को सरकार तक पहुंचाए ।