गांव में घुसे लकड़बग्घा को वन विभाग ने किया रेस्क्यू, जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया
एमपी के टीकमगढ़ जिले के मांची गांव में एक जंगली जानवर लकड़बग्घा ने घर में घुसकर दहशत फैला दी। घटना 23 नवंबर 2024 की सुबह लगभग 9 बजे की है। वन अमले को सूचना मिलते ही वन विभाग के द्वारा तत्परता दिखाते हुए माची गांव पहुंचकर हायना को रेस्क्यू के लिए सुरक्षित किया गया। वन विभाग ने गांव वालों से सहयोग की अपील की और दिन भर इंतजार करने के बाद वन विभाग द्वारा शाम को माची गांव में मुनादी कराते हुए गांव वालों को हायना के रेस्क्यू के दौरान सुरक्षित अपने घरों में रहने को कहा गया।
रात लगभग 9-10 बजे के बीच में घर में बंद हायना को सुरक्षात्मक तरीके से जंगल में छोड़ा गया, लेकिन भीड़ को देखकर और ग्रामीणों के शोर शराबा से हायना जंगल का रास्ता भटक कर वापिस गांव की तरफ आने लगा। तब माची गांव के ग्रामीणों की मदद से पूरे वन अमले के द्वारा हायना को रेस्क्यू करके सुरक्षित अपने कब्जे में लेकर माची गांव से बाहर ले जाकर आलपुर नर्सरी के जंगल में रात्रि में सुरक्षित छोड़ा गया। वन अमले की तत्परता और सूझबूझ से ग्रामीणों और हायना को सुरक्षित करते हुए सफल रेस्क्यू किया गया।