MP में कांग्रेस विधायक के पति गिरफ्तार, बोली सरकार के इशारे पर की गई गिरफ्तारी
मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक के पति और पूर्व सांसद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उनपर सोसाइटी प्रबंधक से मारपीट का आरोप है जिसके वीडियो भी सामने आये है मामला बालाघाट का है। बालाघाट में कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे के पति और पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उन पर आरोप है कि उन्होंने सोसाइटी प्रबंधक से मारपीट की। हालांकि, कंकर मुंजारे ने आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि पुलिस ने उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया है। वहीं, उनकी पत्नी ने इसे सरकार के इशारे पर की गई गिरफ्तारी करार दिया। दरसअल यह घटना 27 दिसंबर की है जब कंकर मुंजारे किसानों की धान की फसल को लेकर आई शिकायत के बाद अपने समर्थकों के साथ सेवा सहकारी समिति मर्यादित, मोहगांव धपेरा पहुंचे थे। आरोप है कि यहां उन्होंने समिति प्रबंधक हुकुमचंद बसेने से गाली-गलौज की और सहायक प्रबंधक नंदकिशोर दशरिये के साथ मारपीट की थी ।
सोसाइटी प्रबंधक की शिकायत के बाद लालबर्रा पुलिस ने कंकर मुंजारे, उनके साथियो के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए है। इसके बाद कर्मचारियों ने 2 जनवरी से उपार्जन बंद करने की चेतावनी दी थी, जिससे प्रशासन पर कार्रवाई करने का दबाव बढ़ा।रविवार को पुलिस ने कंकर मुंजारे को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान कंकर मुंजारे के समर्थक पुलिस से सवाल करते हुए दिखाई दिए।कंकर मुंजारे की पत्नी और कांग्रेस विधायक अनुभा ने इस गिरफ्तारी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, "भा.ज.पा. नेता दलित युवती से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार नहीं होते, लेकिन मेरे पति को किसानों और गरीबों के लिए काम करने की सजा दी जा रही है।" उन्होंने इस मामले को उच्च नेताओं तक ले जाने की धमकी दी।