बच्ची के इलाज में लापरवाही से हुई बड़ी अनहोनी और फिर डॉक्टर पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
एमपी के बुरहानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप डॉक्टर पर लगाया गया है। कपिल कोचुरे ने आरोप लगाया कि उनकी बच्ची को सोमवार सुबह 10 बजे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। अस्पताल में बच्ची को इंजेक्शन लगाया गया और फिर परिजन उसे घर ले गए। घर जाते समय बच्ची की तबियत फिर से बिगड़ गई और बाद में उसकी जान चली गई। परिजनों का कहना है कि बच्ची को तेज बुखार होने के बावजूद डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया, जिससे उसकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ और वह दम तोड़ दी।
माता-पिता के साथ परिजनों और भीम आर्मी ने अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी की। परिजनों ने दोषी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की गई है। डॉ. अशोक शाह ने बताया कि बच्ची के उल्टी के दौरान स्वांस नली में अटकने की वजह से उसकी जान चली गई । उन्होंने कहा कि स्वांस नली का छेद छोटा होता है, इसलिए ऐसा हुआ। उन्होंने परिजनों के आरोपों को निराधार बताया।