48 घंटे में पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोपियों को धर दबोचा,जश्न मनाने के लिए बनाई थी चोरी की योजना
एमपी के देवास जिले के खातेगांव पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए महज 48 घंटे के भीतर मोबाइल चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की यह वारदात 30-31 दिसंबर 2024 की मध्य रात्रि को खातेगांव बस स्टैंड के पास तीन मोबाइल दुकानों में ताले तोड़कर अंजाम दी गई थी। खातेगांव पुलिस थाना परिसर में एसडीओपी केतन अडलक ने प्रेस वार्ता आयोजित की। उनके साथ थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट भी मौजूद रहे।
एसडीओपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को दीपगांव के जंगल से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं: भोलाराम पिता हरनाथ उइके (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम खापा, तहसील रेहटी, जिला सीहोर। अनूप उर्फ अन्ना पिता लाल सिंह सरलाम (उम्र 19 वर्ष), निवासी दीपगांव।
जितेंद्र पिता लाल सिंह सरलाम (उम्र 24 वर्ष), निवासी दीपगांव। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए मोबाइल फोन, अन्य सामग्री, घटना में उपयोग की गई लोहे की सबल और बाइक को जब्त किया। जब्त सामग्री का बाजार मूल्य 3 लाख 75 हजार रुपए आंका गया है। एसडीओपी केतन अडलक ने बताया कि आरोपियों ने नए वर्ष का जश्न मनाने के लिए चोरी की योजना बनाई थी। चोरी के दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे डरकर आरोपी दीपगांव के जंगल में छिप गए थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जंगल से इन्हें गिरफ्तार किया और आगे पूछताछ जारी है। थाना प्रभारी और टीम की तत्परता से 48 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करना पुलिस के कुशल कार्यप्रणाली को दर्शाता है।