MP पुलिस की ये कैसी कार्रवाई, सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने पर परिवार के साथ कर दी बड़ी कहासुनी
एमपी के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा क्षेत्र में एक परिवार का पुलिस के विरुद्ध एसपी एवं सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करना भारी पड़ गया। बुधवार को तेंदूखेड़ा थाने में चार पुलिसकर्मी शिकायतकर्ता के घर पहुंचे और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। जब परिजन नहीं माने, तो पुलिसकर्मियों ने दो युवकों व एक महिला के साथ मारपीट की। इस घटना का घर के एक सदस्य ने वीडियो बनाया, लेकिन उसे भी पीटा गया और उसका मोबाइल छीन कर ले गए। यह घटना करीब 2 महीने पहले हुए विवाद के बाद हुई, जिसमें पुट्टी चक्रवर्ती और सविता पति ओमप्रकाश विश्वकर्मा के बीच झगड़ा हो गया था। इस झगड़े में शांति के सिर पर हमला कर दिया गया था और सुदामा कृष्णा, गुठलू को चोट आई थी।
पीड़ितों ने पुट्टी सहित पांच अन्य के विरुद्ध एसपी से शिकायत की थी और सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत थी। इसी मामले से हेल्पलाइन की शिकायत बंद करने पुलिसकर्मी पीड़िता के घर पहुंचे और मारपीट की। पुलिसकर्मियों ने महिला के बाल खींचे, जिससे सिर पर जख्म भी हो गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संबंधित मामले की जांच का पीड़ित परिजनों को आश्वासन दिया गया है। यह घटना पुलिस की दमनकारी कार्रवाई को दर्शाती है और यह सवाल उठाती है कि क्या पुलिस को शिकायतकर्ताओं को डराने-धमकाने का अधिकार है?