बंदरों का धमाकेदार एंट्री, 20 मिनट तक SDM ऑफिस और कोर्ट परिसर, रीडर कक्ष और गलियारे में करते रहे चहलकदमी
मध्य प्रदेश के खरगोन में एक अनोखी घटना घटी, जब एसडीएम बीएस कलेश के ऑफिस में दो बंदर घुस गए। ये बंदर कोर्ट परिसर, रीडर कक्ष और गलियारे में 20 मिनट तक चहलकदमी करते रहे। इस दौरान कर्मचारी फाइलों को नुकसान न हो इसलिए बचाने की कोशिश में आगे पीछे दौड़ लगाते रहे। बड़ी मुश्किल से कर्मचारियों ने उन्हें बाहर निकाला। गुरुवार को 3.30 बजे लंच के बाद यह वाकया सामने आया। इस दौरान एसडीएम कलेश भी आ गए और उन्होंने वन्य प्राणियों को सुरक्षित निकालने की समझाइश दी।
चहलकदमी के साथ एक बंदर कोर्ट परिसर में ही लेट गया। इस रोचक घटनाक्रम का कर्मचारियों ने वीडियो बना लिया। दोनों बंदर पिछले दरवाजे से अंदर घुसे थे। बाद में उन्हें बंद कराया गया। कुछ कर्मचारी का कहना था कि एसडीम ऑफिस क्षेत्र व कोर्ट परिसर में अक्सर बंदर घूमते रहते हैं। वहां टिफिन से कई लोग उन्हें खाना वह फल भी खिलाते हैं। पिछले दिनों कोर्ट परिसर में बंदरों ने वकीलों के कुछ सहायकों को काट लिया था।