आउटसोर्स कर्मचारी की जा-न जाने के मामले में परिजनों ने किया चक्का जाम, 4 लाख की आर्थिक सहायता नौकरी के आश्वासन पर माने
एमपी के देवास के मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी में आउटसोर्स में काम करने वाले शुभम सेन की जान चली गई। परिजनों ने विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर आरोप लगाए और आवास नगर गेट पर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया। परिजनों की मांग थी कि युवक की आर्थिक सहायता दी जाए और उसकी पत्नी को नौकरी पर रखा जाए। आधे घंटे से ज्यादा समय तक रोड पर रखकर परिजन चक्का जाम करते रहे। अधिकारियों के चार लाख के मुआवजे दिए जाने की बात के बाद में परिजनों ने चक्का जाम समाप्त कर दिया।
इस दौरान बीएनपी थाने का पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और परिजनों को समझाइए देकर चक्का जाम समाप्त कराया। इस घटना के बाद मध्य प्रदेश सरकार की ओर से आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नई पॉलिसी की घोषणा की गई है। इस पॉलिसी के तहत आउटसोर्स कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन ₹18,000 प्रति माह, स्वास्थ्य बीमा, पेंशन योजना और अन्य लाभ मिलेंगे।