नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, करोड़ों रुपये का लेन-देन, साइबर फ्रॉड का बड़ा मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के लालबाग थाना क्षेत्र में एक बीकॉम छात्र के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने छात्र का बैंक खाता खुलवाकर करोड़ों रुपये का लेन-देन किया। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो मुख्य आरोपी कामिनी मावले और उसके भाई राकेश तायड़े हैं।बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि सूरज कार्ले नामक छात्र को नौकरी दिलाने के नाम पर कामिनी मावले ने उसका बैंक खाता खुलवाया था। कामिनी ने सूरज का पासबुक और एटीएम कार्ड अपने पास रख लिया और किसी अन्य व्यक्ति का मोबाइल नंबर खाते से जोड़ दिया। इसके बाद, राजस्थान निवासी प्रकाश गेहलोत ने इस खाते से करोड़ों रुपये का लेन-देन किया।
पुलिस ने इस मामले में कामिनी मावले, उसके भाई राकेश तायड़े और प्रकाश गेहलोत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इस तरह के कई और मामलों में लोगों को ठगा है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो अभी भी फरार हैं। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस तरह के मामलों में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है ताकि वे अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रख सकें।