पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान, अमेरिका, जापान सहित कई देश EVM का इस्तेमाल नहीं करते
एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने 4 दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विकसित देश जैसे अमेरिका और जापान ईवीएम का इस्तेमाल नहीं करते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि इसके साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। कमलनाथ ने यह बयान हवाई पट्टी पर मीडिया से चर्चा करते हुए दिया।कमलनाथ ने बताया कि हाल ही में अहमदाबाद में हुए कांग्रेस अधिवेशन का मुख्य लक्ष्य गांव-गांव और हर पोलिंग बूथ तक कार्यकर्ताओं को पहुंचाना और संगठन को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना होगा।
कमलनाथ ने ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि विकसित देश इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो हमें भी इसके बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठाए गए हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भी ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी और शाह के इशारे पर ईवीएम ने कांग्रेस को हराया है। कमलनाथ कल हनुमान जन्मोत्सव पर सिमरिया स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से पूजन करेंगे। इस दौरान वह हनुमान जी की पूजा-अर्चना करेंगे और क्षेत्र की सुख-शांति की कामना करेंगे। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद कमलनाथ के इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई हैं। कमलनाथ के दिल्ली दौरे को लेकर इस्तीफे की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, कमलनाथ ने कहा कि वह दिल्ली जा रहे हैं लेकिन केवल 3-4 दिनों के लिए ¹।