BSF बेटी ने पिता को अपनी कैप पहनाकर की खुशी जाहिर और जिले का बड़ाया मान
मध्यप्रदेश के सागर संभाग के पन्ना जिले की बेटी गायत्री अंजलि रैकवार ने बीएसएफ ज्वाइन कर पन्ना का मान बढ़ाया है। पश्चिम बंगाल में बीएसएफ ज्वाइन करने के बाद प्रथम पन्ना नगर आगमन पर पन्ना वासियों ने जोरदार स्वागत किया। फिर अपने ग्रह पहुंचते ही पिता को अपनी कैप पहनाकर ख़ुसी जाहिर की। गायत्री अंजलि रैकवार ने अपने बचपन की पढ़ाई पन्ना में ही संपन्न की। उनके पिता लल्लू रैकवार तृतीय वर्ग कर्मचारी थे जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं। बड़े परिवार होने के कारण बड़े ही संघर्ष के साथ जीवन यापन किया। गायत्री ने बताया कि उन्होंने कुछ करने की ठानी और तय किया कि प्रशासनिक पुलिस में तो कई महिलाएं देश के लिए सेवाएं दे रही हैं, लेकिन देश के लिए मर मिटने की सोच ने सफलता दिलाई।
गायत्री ने बताया कि परिवार जनों के सहयोग से सफलता मिली और आज नगर वासियों, माता-पिता परिजनों के स्वागत से मन प्रफुल्लित हुआ है। उन्होंने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं होती हैं और देश की रक्षा के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना सेवाएं दे रही हैं। पन्ना वासियों ने गायत्री अंजलि रैकवार का जोरदार स्वागत किया। गायत्री ने अपने पिता को अपनी कैप पहनाकर खुशी जाहिर की। पन्ना वासियों ने गायत्री की इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि वह पन्ना का नाम रोशन कर रही हैं। गायत्री के पिता लल्लू रैकवार ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। उन्होंने कहा कि गायत्री ने अपने संघर्ष और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। पन्ना वासियों ने गायत्री को बधाई दी और कहा कि वह पन्ना का नाम रोशन कर रही हैं।